एक दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा, तीन गोलियां और एक खोखा बरामद
14.03.2019
गुमला : गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पूर्व गुमला के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने अपने कार्यालय कक्ष में आहूत एक प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तार उग्रवादियों अजय गोप, पिता दशरथ गोप, ग्राम रकमसेरा, अजय गोप, पिता गोपाल गोप ग्राम रकमसेरा व बली गोप, पिता स्व फगुवा गोप ग्राम धनगांव तीनों थाना गुमला को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। एसपी श्री झा ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि मुरकुंडा जाने वाली पक्की सड़क स्थित अम्बागढ़ा के पास पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसमें गुमला के थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, सअनि राजेश कुमार, बबलु बेसरा व सशस्त्र पुलिस बल शामिल था। गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अम्बागढ़ा पुल के पास पहुंच कर अपराध की योजना बना रहे तीनों उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य बताया।
पुलिस ने इनके पास से एक देसी दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा, तीन गोलियां व एक खोखा बरामद किया है। तीनो अपराधी पूर्व में भी हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।b